मंग्नोसों केस
6 जून १९४९ को २ वर्षीय क्लीव मंग्नोसों का शव एक बोरी में लार्ग्स बे सैंड हिल्स में सोमेरटों के तट से 12 किलोमीटर (12 मील ) दूर मिला | उसके बगल में उसके बेहोश पिता कीथ वाल्देमार मंग्नोसों पड़े हुए थे | उनको काफी कमज़ोर हालत में अस्पताल ले जाया गया, एक चिकित्सिक जांच के बाद उन्हें दिमागी अस्पताल भेज दिया गया |
मंग्नोसों पिछले चार दिनों से गायब थे | पुलिस का मानना है की क्लीव जब मिला तो उसकी मौत हुए 24 घंटे हो चुके थे | उन दोनों का पता लार्ग्स बे के नील मक्राए ने लगाया जिनका दावा था की उन्होनें पिछली रात को सपने में उनके मिलने की जगह देखी थी |
जांचकर्ता छोटे मंग्नोसों की मौत की वजह नहीं पता कर पाए, लेकिन ये माना जा रहा था की वह प्राकृतिक वजह से नहीं मरा था | बच्चे के पेट में जो भी तत्व था उसे सरकारी जांचकर्ता के पास अधिक जांच के लिए भेजा गया |
बच्चे की मौत के बाद उसकी माँ रोमा मंग्नोसों ने एक चेहरे ढके हुए आदमी जो की पुरानी सफ़ेद गाड़ी चला रहा था द्वारा चीपसाइड स्ट्रीट लार्ग्स नार्थ में अपने घर के बाहर धमकाए और चोट पहुँचाने की कोशिश करे जाने का दावा किया | श्रीमती मंग्नोसों ने बताया की " गाड़ी रुकी और एक खाकी रूमाल चेहरे पर लपेटे आदमी उससे उतरा और " पुलिस से दूर रहने की कहा " | ऐसा ही आदमी उनके घर के आस पास घूमता हुआ नज़र आया था | श्रीमती मंग्नोसों का मानना है की यह परिस्थिती जुडी है उनके पति की सोमेर्तोन आदमी को पहचानने की कोशिश से जिसे वह मानते थे की १९३९ में रेंमार्क में उनके साथ काम करने वाला कार्ल थोम्प्सेन है |
लार्ग्स नार्थ प्रोग्रेस संस्था के सचिव जे एम् गोवेर को बेनाम फ़ोन काल आने लगे जिनमें ये कहा जा रहा था की श्रीमती मंग्नोसों ने अगर दखल दिया तो उनके साथ दुर्घटना हो सकती है | पोर्ट एडिलेड के चालू मेयर ए एच कर्टिस को तीन बेनाम फ़ोन आये जिसमें अपनी नाक मंग्नोसों मामले से दूर रखने की कहा गया नहीं तो दुर्घटना हो सकती है | पुलिस को शक है की फ़ोन काल नकली थीं और उन्हें करने वाला वाही शख्स वही था जिसने पास के इलाके में एक ऐसी औरत को डराया था जिसके पति की हाल ही में मौत हुई थी |
पुलिस द्वारा अपने साथ हुए हमले के बारे में पूछताछ के बाद श्रीमती मंग्नोसों बेहोश हो गयी और उन्हें इलाज के लिए ले जाना पड़ा |