Get it on Google Play
Download on the App Store

नताली एन हॉलोवे

अमेरिकन मीडिया का सबसे चर्चित केस

21 अक्टूबर 1986 को जन्मी अमेरिकन लड़की नताली एन हॉलोवे  जो तलाकशुदा माँ-बाप की सन्तान थी, उसने अल्बामा के  माउंटेन ब्रूक हाई स्कूल से 2005 में अपना हाई स्कूल पास किया और इस ख़ुशी में नताली और उसके 100 से ज्यादा दोस्तों ने पाँच दिन की  ट्रिप पर अरूबा  जाने का फैसला किया! अरूबा में नताली  17 साल के एक डच लड़के जोरन वेण्डर स्लूट से मिली,  30 मई 2005 को दोनों ने काफी शराब पी और दोनों कार से कहीं चले गए और जब नताली ट्रिप पर नहीं पहुँची तो उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचित किया।

जब पुलिस वेण्डर स्लूट से नताली के बारे में पूछने उसके घर गई तो उसने कहा कि वो नताली नाम की किसी लड़की को नहीं जानता,जब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और नताली के दोस्तों ने गवाही दी कि उन्होंने आखरी बार नताली को वेण्डर स्लूट के साथ जाते देखा था तब वेण्डर ने बताया कि उसने अपने दोस्तों दीपक कल्पोए और सतीश कल्पोए के साथ  नताली को मर्रिएट होटल के पास केलिफोर्निया लाइटहॉउस इलाके के आर्शी बीच पर छोड़ दिया था, क्योंकि वो व्हेल देखना चाहती थी । उसके बाद नताली कहाँ गई उसे नहीं पता।

पुलिस ने आर्शी बीच पर काफी छानबीन की लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा ,यहाँ तक की सैटेलाइट से भी बीच की कई फोटो ली गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। एक तरफ नताली के माँ -बाप उसे ढूँढने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे थे और दूसरी तरफ ये मामला मिडिया ने काफी उछाल दिया इस वजह से इसे निपटाना और नताली को खोजना पुलिस की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया। पुलिस ने नताली के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को 20 हज़ार डॉलर का इनाम  देने की घोषणा की ,लेकिन तब भी कोई सुराग नहीं मिला ,अब पुलिस ने इनाम की रकम बढ़ा कर 1 लाख डॉलर कर दी लेकिन नतीजा वही सिफर रहा।

पुलिस ने कई गिरफ्तारियाँ भी की इनमे सबसे पहले 2005 में बीच के पास अधनिर्मित होटल एलेग्रो के निक जॉन और अब्राहम जॉन नामक सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया गया लेकिन इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई ऐसा माना जाता है कि ऐसा पुलिस ने वन्डर स्लूट के ब्यान के आधार पर किया था लेकिन जब जॉन भाइयों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला तो उन्हें छोड़ दिया गया।

मिडिया के निरंतर बढ़ रहे दबाव की वजह से पुलिस को वेण्डर स्लूट और उसके दोनों दोस्तों को फिर से गिरफ्तार करना पड़ा लेकिन ठोस सबूत के अभाव में या स्लूट के अमीर परिवार के प्रभाव में उन तीनो को फिर से छोड़ दिया गया। जब पुलिस ने उन्हें छोड़ा तो मीडिया ने काफी हो -हल्ला किया और नताली की माँ ने उन तीनो पर नताली के साथ  सामूहिक बलात्कार करके उसे गायब करने का आरोप लगाते हुए उन्हें फिर से गिरफ्तार करने की माँग की।

इस बीच पुलिस के एक सीक्रेट एजेंट ने स्लूट को अपनी बातों में फँसा कर नशे में सच उगलवाने की कोशिश की और वो कामयाब भी रहा लेकिन स्लूट के वकील ने इस सबूत को आधारहीन बता कर स्लूट को फिर बचा लिया।

लेकिन 30 मई 2010 को  21 साल की  स्टेफ़नी तातियाना रमिरेज़ की  पेरू में हत्या के आरोप में वेण्डर स्लूट को गिरफ्तार कर लिया गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। माना जा रहा है कि स्टेफ़नी नातिया के गायब होने के बारे में कुछ जानती थी इसलिए उसकी ह्त्या हुई। स्लूट को इस ह्त्या के लिए 28 साल की कारावास की सज़ा सुनाई गई।

नताली केस की ताज़ा खबर के अनुसार मार्च 2015 में 59 साल के जुरियन डे जोंग ने नताली के बाप होलोवे को खबर दी कि उसने स्लूट को बीच के पास एक अर्धनिर्मित होटल में नताली को मार कर गाड़ते हुए देखा था लेकिन जुरियन पुलिस के पास नहीं जाना चाहता और न ही मिडिया में अपना बयान देना चाहता है क्योंकि वो एक ड्रग बेचने वाला है और 30 मई 2005 को भी वो ड्रग सप्लाई करने ही वारदात वाली जगह पर गया था।

लेकिन नताली की मौत के 10 साल बाद भी उसकी मौत का राज पुलिस सुलझा नहीं पाई है! हो सकता है निकट भविष्य में ये मामला सुलझ जाए, लेकिन क्या अमेरिका जैसे समृद्ध देश में भी इन्साफ के लिए इतना लम्बा इंतज़ार करना पड़ता है ?

रहस्यमयी कहानियाँ

संकलित
Chapters
उड़ता समुन्द्री जहाज मासूम मर्डर मिस्ट्री नताली एन हॉलोवे साराह जो विलिसिका मर्डर हॉउस एलियन मोर की लाइटहाउस मिस्ट्री अनसुलझा रहस्य रहस्यमयी ध्वनि भयानक अनसुलझी सीरियल हत्याएं: भाग १ भयानक अनसुलझी सीरियल हत्याएं: भाग 2 2006 नॉएडा सीरियल मर्डर्स जैक द रिपर: भाग १ जैक द रिपर: भाग २ साइको रमण बिस्तर के नीचे शव रीवरवूड और अन्य रहस्यमयी कहानियाँ भूतिया अनुभव किलर क्लाउन मरा हुआ बॉयफ्रेंड एरिन काफ्फी ने किया अपने पूरे परिवार का क़त्ल किशोर लड़के ने माँ को बिस्तर में गोली मार दी किन्ग्स्बुरी रन का मेड बुचर जोडिएक कातिल लेक बेर्रीएस्सा मोडेस्टो डेनियल दुन्ग्लास होम - प्रसिद्द माध्यम इतिहास के पागल वैज्ञानिक अद्भुत हौदिनी संत गेर्मैन इस्डल औरत पीटर बर्गमान केस जोसफ मार्शल की मौत मंग्नोसों केस द्यात्लोव पास घटना ब्लडी मेरी की खौफनाक कहानी माइकल टीपू का बाघ