गायब (Hindi)
हिंदी संपादक (विशेष लेखन)
अपने प्रिय जनों को खो देने का दर्द तो बहुत तकलीफ दायक होता है| उससे भी ज्यादा तकलीफ तब होती है जब हमें ये भी न पता चले की आखिर वह लोग कहाँ चले गए |इस लेख द्वारा हम आपको कुछ ऐसे किस्सों के बारे में बताना चाहेंगे जहाँ लोग ऐसे गायब हुए की कभी भी किसी को ये नहीं पता चल पाया की आखिर उनके साथ क्या हुआ था | यही नहीं इन केस पर काम करने वाली पुलिस इनकी खोज के लिए लोगों को भारी इनाम भी देने को तैयार है | फिर भी उन्हें इन लोगों के बारे में कुछ भी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई |READ ON NEW WEBSITE