Get it on Google Play
Download on the App Store

ग्लेन और बस्सी हाईड


1928 में नवविवाहित जोड़ा ग्लेन और बस्सी हाईड कोलाराडो नदी पर घुमने गए |लेकिन वह दोनों वहां से ऐसे गायब हुए की उनके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया |आखरी बार उनकी मुलाक़ात एक फोटोग्राफर से हुई थी जिसका नाम था एमरी कोल्ब |वह चाहते थे की एमरी उनकी एक तस्वीर खींचे | जब वह निर्धारित समय पर वहां नहीं पहुंचे तो उनकी खोज शुरू की गयी |हांलाकि उनका सारा सामान मिल गया लेकिन उनके शव हासिल नहीं हुए |

1971 में एक औरत सामने आई और उसने कहा की वह बस्सी है और उसने ग्लेन को मारकर उसके अवशेष छुपा दिए थे |जब उससे ज्यादा पूछताछ हुई तो उसने अपना बयान बदल दिया |इसके पांच साल बाद एमरी कोल्ब के घर पर एक कंकाल बरामद हुआ | जांच करने पर ये सामने आया की ये कंकाल ग्लेन की उस समय की उम्र से बहुत कम उम्र का है इसिलए ये वो तो नहीं हो सकता |