केली डव
1982 में एक ऐसा हादसा हुआ जो की शायद किसी हॉरर फिल्म का हिस्सा लगता है |20 साल की केली डव वर्जिनिया के एक गैस स्टेशन में नाईट ड्यूटी कर रही थी |वह उस रात अकेले ही थी और उस सुनसान सड़क पर कोई ज्यादा आता जाता भी नहीं था | मध्य रात्रि के बाद उसने पुलिस को फ़ोन करके बताया की एक आदमी अजीब से कपडे पहन कर गैस स्टेशन में आया है और उसे बहुत चिंता हो रही है |उसने ये भी बताया की उसने स्टेशन पर कई अजीब सी फ़ोन कॉल रिसीव कीं हैं जिनमें अजीब सी आवाजें सुनी है और कोई कुछ बोलता नहीं है |02:30 बजे उसने पुलिस को फ़ोन किया “ जल्दी आओ वह फिर आ गया है “ |पुलिस इसके ठीक दो मिनट बाद आगई लेकिन डव का कुछ पता नहीं चला |उसका सब सामान वहीँ रखा था लेकिन डव लापता थी | आजतक भी केली डव का पता नहीं चल पाया है |