Get it on Google Play
Download on the App Store

लेक अन्गिकुनी का खोया हुआ गाँव


1930 में कैनाडा में लेक अन्गिकुनी के पास स्थित एक छोटा से इन्तुत गाँव के सभी लोग वहां से गायब हो गए |वहां से गुजरने वाले फर ट्रैपर को उस गाँव में एक आदमी ,औरत या बच्चा नहीं मिला |सभी सामान सही प्रकार से रखा हुआ था | यूँ तो गाँव छोटा था और उसमें 25 लोग ही रहते थे फिर भी वहां मिले 7 कुत्तों की लाशें और खोदी हुई सात कब्रों (जो की इस्तेमाल नहीं हुई थी ) के कारण लोग कुछ हैरानी में पड़ गए |इन फर ट्रैपर ने कैनेडियन पुलिस को इस बात को जानकारी दी तो खोजबीन की गयी |जब कुछ भी हासिल नहीं हुआ तो पुलिस ने पलटी मार ये कहना शुरू कर दिया की ऐसा कोई गाँव कभी था ही नहीं | अगर ऐसी बात थी तो वह घर किसके थे और पुलिस ने उनकी तलाश क्यूँ की |