मैरी सेलेस्टी
1872 में मैरी सेलेस्टी नाम का एक जहाज अटलांटिक में यूँ ही तैरता मिला |कप्तान की डायरी में आखरी एंट्री 10 दिन पहले की थी |लोगों के मुताबिक मैरी सेलेस्टी न्यू यॉर्क से जिनेवा जाने के लिए निकली थी |कप्तान , उसकी पत्नी और 2 साल बच्चे के इलावा सभी 7 क्रू मेम्बेर्स का कुछ पता नहीं है |पाइरेट्स तो नहीं हो सकते क्यूंकि जहाज पर सभी शराब अनछुई थी |इसके इलावा और जो भी धारणाएं सामने आई उनमें से कोई भी सही नहीं लगती है |