रावनके कॉलोनी
1584 में वाल्टर रालेइघ नार्थ अमेरिका की और कॉलोनी खोजने के उद्देश्य से निकले | रावनके कॉलोनी पहुँच कर उन्होनें वहाँ के स्थानीय लोगों से दोस्ती कर ली |जल्दी ही उन्होनें वहां द न्यू वर्ल्ड नाम की एक कॉलोनी स्थापित कर ली | लेकिन कुछ हीसमय में उनकी आपस में लडाई शुरू हो गयी |इस पर रालेइघ ने मदद के लिए और लोगों को बुलाया | लेकिन जब तक वह लोग आ पाते उस कॉलोनी में रहने वाले 90 आदमी ,17 औरतें और 11 बच्चे गायब हो चुके थे | किसी हिंसा का कोई निशान नहीं था और सिर्फ एक वुड पोस्ट पर “क्रोअतोँ” लिखा हुआ था |आज भी शोध करता सत्य का पता नहीं चला पाए हैं |