बेओउमोंट बच्चे
1966 में ऑस्ट्रेलिया में तीन बच्चे 9 साल की जेन, 7 साल की अर्ना और 4 साल का ग्रांट ने ग्लेनेल्ग बीच जाने के लिए अपने घर से बस पकड़ी |वह वहां खेलने के लिए गए थे | क्यूंकि जेन अपने भाई बहिन को संभाल लेती थी इसलिए उनके साथ उस दिन कोई बड़ा नहीं गया |उनको 2 बजे तक अपने घर लौटना था लेकिन जब 07:30 शाम तक वह नहीं लौटे तो माँ बाप ने पुलिस से मदद मांगी |वहां मोजूद और लोगों ने बताया की उस दिन वह एक 30 साल के लम्बे आदमी के साथ बीच पर खेल रहे थे |बच्चे उसके साथ बहुत खुश थे और 12:15 बजे वह उसके साथ वहां से चले गए थे |खोजने के बाद भी उन बच्चो का कुछ पता नहीं चला |