तारा कैलिको
1988 में 19 साल की तारा कैलिको नाम की लड़की अपनी गुलाबी बाईक पर वॉकमेन पर गाने सुनते हुए नकली | दोपहर को उसे अपने बॉयफ्रेंड से टेनिस खेलने के लिए मिलना था |चलते समय उसने मजाक में अपने माँ से बोला “ अगर मेरे बारे में दोपहर तक खबर न मिले तो मुझे ढूँढने आ जाना”| जब रात तक वह वापस न आई तो उसकी तलाश शुरू की गयी |पहले तो पुलिस को लगा की वह भाग गयी है पर जब उसके वॉकमेन के टूटे हुए टुकड़े उन्हें मिले तो पुलिस हरकत में आ गयी |
करीब 1 साल बाद तारा के घर से 1600 मील दूर एक पोलारोइड मिला | उसमें एक लड़की और लड़का बंधे हुए लेटे हैं और उनके मुंह पर पट्टी बंधी है |गवाहों के मुताबिक ये पोलारोइड एक गाड़ी से गिरा था |लड़की तो तारा थी लेकिन लड़का कौन था ये कोई भी नहीं जानता |अगर वह मिल जाता तो शायद ये पता चल पता की तारा कैलिको को क्या हुआ था |