मौर मुर्रे और ब्रिंना मैत्लैंड
2004 में मस्सचुएत्सेटस में रहने वाली एक नर्स मौर मुर्रे की रूट 112 पर गाड़ी ख़राब हो गयी थी |जब एक वहां से गुज़रते हुए बस ड्राईवर ने पुछा की उसको मदद चाहिए तो उसने कहा की मदद गाड़ी बस आने वाली है और वह वहीँ इंतजार करेगी |जब तक पुलिस आई मौर का कोई पता नहीं था |इसके ठीक एक महीने बाद उस स्थान से 100 मील दूर इन्हीं हालातों में ब्रिंना मेत्लैंड नाम की लड़की गायब हो गयी | इन दो हादसों के बाद ऐसा लगने लगा की शायद वहां कोई सीरियल किलर घूम रहा था |