इश्क़ को बे-नक़ाब होना था
इश्क़ को बे-नक़ाब होना था
आप अपना जवाब होना था
तेरी आँखों का कुछ क़ुसूर नहीं
हाँ मुझी को ख़राब होना था
दिल कि जिस पर हैं नक़्श-ए-रंगारंग
उस को सादा किताब होना था
हमने नाकामियों को ढूँढ लिया
आख़िर इश्क कामयाब होना था