इंतजार कयामत तक
इंतजार कयामत तक
इतनी मोहब्बत कि
कोई सोच भी नहीं सकता ।
और मोहब्बत में वो करे
इतनी बगावत कि
रिश्ते ख़त्म करने को आतुर ।
ए सनम चाहे कर तू
इतनी नफरत बस नफरत
और हम करे तुम से
मोहब्बत , सीर्फ मोहब्बत ।
हमारी हर हरकत पर
चाहे तू हो खफा ।
तेरी हर अदा पर आए
हमें प्यार सदा ।
तु हमें तनहा कर
चेन की नींद सोये ।
तेरी यादो में हो बैचेन
हम रात - रात भर रोये ।
थक जाएगी तु
करते - करते जुल्म ।
सहते रहेंगे हम
तेरे सारे सितम ।
हमें है यकीं
आएगा वो दिन
जब दिल में तेरे होगी
हमारे लिए मोहब्बत
सिर्फ मोहब्बत ।
हम करेंगे उस दिन का
इंतजार कयामत तक ।
****