Get it on Google Play
Download on the App Store

कर्मयोगी

     कर्मयोगी

हर रात मै देखता
आसमां में एक कोने
पर ठहरे हुये तारे को
और मोन लेकिन 
आँखों की भाषा मे
बाया  कर देता
अपने सारे दुःख ।
और कर देता
खुशियों का इज़हार ।
बदले में वो भी 
अपनी टिमटीमाहट मे
दे देता जवाब ।
एक रात पाया मैंने
उस कोने को खाली ।
घिर गया में अवसाद में
किसे कहूंगा दुःख 
किससे करूँगा  इज़हार  खुशियों का  ।
अगले ही पल था 
दिल में खयाल 
दुनिया तो नशवर है ।
इस तारे की तरह होगी 
सभी की समाप्ति।
अब मेरा दुःख 
ख़त्म हो  चूका था ।
और खुशिया उदासीन ।
और सुख दुःख से परे
मैं बन गया कर्मयोगी 
    

        ***