मेरा प्यार
मेरा प्यार
मुझे पता है , हर रात
तुम महसुस करती हो
मेरे दिल की पुकार ।
क्यों की हर रात
मै खोया रहता हु
तुम्हारे खयालो में यार ।
घडी की टिक-टिक और
दिल की धक-धक के साथ
यादो में तुम उभरती हो ।
मुझे पता है उसी वक़्त
अपने बिस्तर पर तुम
करवट बदलती हो ।
अनजाने से ही सही
मेरी हर सांस के साथ
तुम्हारा नाम आता है ।
मुझे पता है ,उसी वक़्त
तुम्हारा बदन ,गहरी नींद में भी
हल्की हरकत से हिल जाता है ।
तुम से जुड़ी मेरी हर आदत
तुम्हे कठपुतली की तरह
प्रतिक्रिया करने को
कर देती है मजबुर ।
ये मेरा प्यार नहीं,
तो और क्या है ।
****