Get it on Google Play
Download on the App Store

प्यार

क्या प्यार वही है 
जो ख़ुशी दे ?
नहीं नही !
तड़फ और बैचेनी 
भी तो प्यार है ।
क्या चहरे पर 
मुस्कराहट दे व्ही प्यार है ?
नहीं नहीं !
आखों में आंसु दे
वो भी तो प्यार है ।
क्या कुछ पाना
ही प्यार है ?
नहीं नहीं !
कुछ खोना भी
तो प्यार है ।
क्या मेरा खुश रहना 
ही प्यार है ?
नहीं नही !
उसे  हरपल खुश 
रखना  भी तो प्यार है ।
क्या मेरे सपने 
को पूरा करना  प्यार है?
नही कभी नहीं
सिर्फ उसके सपनो में
रंग भरना ही प्यार है ।
  

     ***