चलते हो तो चमन को चलिये
चलते हो तो चमन को चलिये
कहतए हैं कि बहाराँ है
पात हरे हैं फूल खिले हैं
कम कम बाद-ओ-बाराँ है
आगे मैख़ाने को निकलो
अहद-ए-बादा गुज़ाराँ है
लोहु-पानी एक करे ये
इश्क़-ए-लालाअज़ाराँ है
इश्क़ में हमको "मीर" निहायत
पास-ए-इज़्ज़त-दाताँ है