शब को वो पीए शराब निकला
शब् को वो पीए शराब निकला
जाना ये कि आफ़्ताब निकला
क़ुर्बाँ प्याला-ए-मै-नाब
जैसे कि तेरा हिजाब निकला
मस्ती में शराब की जो देखा
आलम ये तमाम ख़्वाब निकला
शैख़ आने को मै-क़दे में आया
पर हो के बहोत ख़राब निकला
था ग़ैरत-ए-बादा अक्स-ए-गुल से
जिस जू-ए-चमन से आब निकला