फल्गु नदी का श्राप
गया बिहार में फल्गु नाम की नदी है | उस नदी में पानी नहीं है पर उसको खोदने से पानी निकलता है |ऐसा कहा जाता है की राम वहां दशरथ का श्राद्ध करने के लिए आये और जब वह नहा रहे थे तो दशरथ की आत्मा ने आकर सीता से खाना माँगा | क्यूंकि वहां कुछ और देने के लिए नहीं था तो सीता ने नदी की रेत से पिंड गेंद बना कर दशरथ को खिला दी | जब राम लौट कर आये तो उन्हें सीता पर विश्वास नहीं हुआ | सीता ने अपने गवाह –बरगद का पेड़ , गाय , तुलसी का पेड़ और पंडितों से सच बोलने को कहा | लेकिन सिर्फ बरगद के पेड़ ने गवाही दी | इसलिए सीता ने नदी को श्राप दिया की इसके बाद वह गया में अपना पानी खो देगी | उन्होनें बरगद के पेड़ को शक्ति दी की वह मरने वालों को अर्पित भेंटे स्वीकार कर पायेगा |