हेलन सुल्लिवन
तीन बच्चों की माँ सुल्लिवन को १९७३ में अपने नार्थ लॉन्ग बीच के घर के पास पाया गया | उसके कातिल का पता चल पाने के लिए ४० साल लग गए | उस समय पर सभी सबूत इकट्ठे किये गए थे हांलाकि तकनिकी सीमाओं की वजह से कोई पुख्ता सबूत हासिल नहीं हो सका | केस के दुबारा खोले जाने पर और फिर से पुलिस डेटाबेस में डीएनए की जांच करने से एमानुएल मिलर – एक जाने माने अपराधी के शामिल होने की पुष्टि हुई | लेकिन न्याय थोडा देरी से मिला – मिलर कुछ साल पहले ही मर चुका था |