डेनिस पिएर्निच्क
साल्ट लेक सिटी में डेनिस पिएर्निक नाम के एक गे आदमी का १९८३ में क़त्ल हो गया जिससे पूरा शहर सकते में आ गया | लेकिन जब उसे अपने घर में सर और छाती पर कई घावों के साथ मृत पाया गया तो पुलिस जल्द ही बीच में अटक गयी | क्यूंकि सार्वजानिक तौर पर अपने को गे बताना उस रूढ़िवादी शहर में खतरनाक हो सकता था इसलिए कई गवाह सामने आने को तैयार नहीं हुए |
पर जब २०११ में इस केस को एक नए डिटेक्टिव को सौंपा गया तो उसे मालूम पड़ा की लोग अब बात करने को तैयार थे | जांच एक आदमी रॉडनी वन कोमेन पर जाके रुकी और सबूत इतने पुख्ता थे की उसे सजा हो सकती थी पर बदकिस्मती से वन कोमेन की २००५ में एक कार दुर्घटना में मौत हो गयी थी |