भूमिका
हर पुलिस विभाग में आपको एक खास फाइलों की अलमारी मिलेगी | ये अलमारी होती है उन केस की फाइलों की जो कभी सुलझे नहीं और नए सबूतों के मिलने तक ठन्डे बस्ते में डाल दिए गए | पुलिस अफसरों का ऐसे केसों से बड़ा कठिन रिश्ता होता है क्यूंकि ये उन्हें याद दिलाते हैं की कैसे कुछ अपराधी उनके हाथ नहीं आये | लेकिन हर ठंडा पड़ा केस अंत में गरम होता है और आज हम इस लेख के द्वारा आपको कुछ ऐसे अनसुलझे केसों के बारे में बताएँगे जो सालों या दशकों बाद सुलझ गए | ये हैं इतिहास के कुछ सबसे लम्बे समय तक चलने वाले केस जो अंत में सुलझ गए |