Get it on Google Play
Download on the App Store

राजा का महल-रबीन्द्रनाथ टैगोर

नहीं किसी को पता कहाँ मेरे राजा का राजमहल!
अगर जानते लोग, महल यह टिक पाता क्या एक पल?
इसकी दीवारें चाँदी की, छत सोने की धात की,
पैड़ी-पैड़ी सुंदर सीढ़ी उजले हाथी दाँत की।
इसके सतमहले कोठे पर सूयोरानी का घरबार,
सात-सात राजाओं का धन, जिनका रतन जड़ा गलहार।
महल कहाँ मेरे राजा का, तू सुन ले माँ कान में:
छत के पास जहाँ तुलसी का चौरा बना मकान में!

 

सात समंदर पार कहाँ पर राजकुमारी सो रही,
इसका पता सिवा मेरे पा सकता कोई भी नहीं।
उसके हाथों में कँगने हैं, कानों में कनफूल,
लटें पलंग से लटकी लोटें, लिपट रही है धूल।
सोन-छड़ी छूते ही उसकी निंदिया होगी छूमंतर,
और हँसी से रतन झरेंगे झर-झर, झर-झर धरती पर।
राजकुमारी कहाँ सो रही, तू सुन ले माँ कान में:
छत के पास जहाँ तुलसी का चौरा बना मकान में।

 

बेर नहाने की होने पर तुम सब जातीं घाट पर,
तब मैं चुपके-चुपके जाता हूँ उसी छत के ऊपर।
जिस कोने में छाँह पहुँचती, दीवारों को पार कर,
बैठा करता वहीं मगन-मन जी भर पाँव पसार कर।
संग सिर्फ मिन्नी बिल्ला होता है छत की छाँव में,
पता उसे भी है नाऊ-भैया रहता किस गाँव में।
नाऊ-टोला कहाँ, बताऊँ? -तो सुन ले माँ कान में:
छत के पास जहाँ तुलसी का चौरा बना मकान में।

 

 

कथासरित्सागर

संकलित
Chapters
वररुचि की कथा गुणाढ्य की कथा राजा विक्रम और दो ब्राह्मणों की कथा शूरसेन और सुषेणा की कथा कैवर्तककुमार की कथा काबुलीवाला अनमोल वचन - रबीन्द्रनाथ टैगोर दिन अँधेरा-मेघ झरते - रबीन्द्रनाथ टैगोर चल तू अकेला! - रबीन्द्रनाथ टैगोर विपदाओं से रक्षा करो, यह न मेरी प्रार्थना - रबीन्द्रनाथ टैगोर ओ मेरे देश की मिट्टी-रबीन्द्रनाथ टैगोर राजा का महल-रबीन्द्रनाथ टैगोर पूस की रात - मुंशी प्रेमचंद मिट्ठू - मुंशी प्रेमचंद दो बैलों की कथा - मुंशी प्रेमचंद वैराग्य - मुंशी प्रेमचंद यह भी नशा, वह भी नशा - मुंशी प्रेमचंद राष्ट्र का सेवक - मुंशी प्रेमचंद परीक्षा - मुंशी प्रेमचंद कितनी जमीन? - लियो टोल्स्टोय