मोहम्मद घोरी
भारत में तुर्क साम्राज्य स्थापित करने का सारा श्री मोहम्मद घोरी को दिया जाता है |1175 में उसने अपना पहला आक्रमण मुल्तान पर किया | उसके पश्चात 1178 में उसने गुजरात को अपना निशाना बनाया |1191 इसवी में उसका युद्ध पृथ्वीराज चौहान से हुआ जिसमें उसे बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा |चौहान ने घोरी को बंधक बना लिया लेकिन फिर उसे छोड़ दिया | इसका पश्चात 1192 में उसने फिर पृथ्वीराज चौहान पर ज्यादा ताकत के साथ प्रहार किया |इस बार पृथ्वीराज चौहान उससे हार गए | उसने उन्हें बंधक बना काफी तकलीफ दी और अंत में उनका क़त्ल कर दिया |