सम्राट मिहिरकुल
मिहिरकुल हूणों के शासक थे |हुन मध्य एशिया की एक बेहद बर्बर और क्रूर जाती थी |मथुरा इत्यादि स्थानों पर हूणों ने कब्ज़ा जमा लूट पाट की |यहाँ तक की मथुरा में हूणों के कई सिक्के भी प्राप्त हुए थे |आखिर में मालवा के राजा यशोवर्मन और बालादित्य ने मिलकर इन हूणों को पराजित कर दिया | लेकिन हूण भारत से गए नहीं और उन्होनें यहीं रहकर कला और शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दिया |