बेडफ़ोर्ड काउंटी में छिपे $६३ मिलियन
थॉमस बील चाहते थे थे की उनके और उनके साथियों के बच्चों को उनका खज़ाना थोडा मुश्किल से हासिल हो | इसलिए उन्होनें तीन खोज्पत्र तैयार किये जिसमें खज़ाना की जानकारी और स्थान लिखा था | फिर उसने ये सब सामान एक आदमी रोबर्ट मोरिस को सौंप दिया | मोरिस को उसे १० साल बाद खोलना था | अगर १० साल में बील नहीं आते हैं तो इस की चाबी मोरिस को मिलनी थी | पर वो नहीं आई | तो अब $63 लाख का सोना और चाँदी बेडफ़ोर्ड में कहीं छुपा है और किसी को नहीं पता कहाँ |