वर्जिनिया में मोस्ब्य खज़ाना
युद्ध में हमलों के दौरान कमांडर कर्नल जॉन सिंगलटन मोस्ब्य को एक बोरी में $350,000 की कीमत का सोना ,चाँदी और वस्तुएं मिलीं | हांलाकि वो इस लूट को रखना चाहते थे वह ऐसा कर नहीं पाए क्यूंकि उनके ऊपर 42 कैदीयों की ज़िम्मेदारी थी | इसलिए उन्होनें अपने वफादारों से उस धन को दो पेड़ों के बीच गाड़ने का आदेश दे दिए | बदकिस्मती से उनके वफ़ादारी आदमी जल्द ही पकडे गए और उन्हें खजाने तक पहुँचने से पहले ही फांसी दे दी गयी |