Get it on Google Play
Download on the App Store

जयपुर के मान सिंह 1 का खज़ाना

कथाओं के मुताबिक मान  सिंह 1 जो अकबर की सेना के प्रमुख थे जब १५८० में अफ़ग़ान हमले से वापस आये तो उन्होनें खज़ाना अकबर को नहीं दिया | ऐसा कहा जाता है की खज़ाना किले में ही कहीं दफ़न है | इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गाँधी ने खजाने की खोज की आज्ञा दी  |हांलाकि सरकारी ख़बरों के मुताबिक खोज से कुछ नहीं मिला था , विपक्ष का दावा था की खज़ाना प्रधान मंत्री के घर पर पहुंचा दिया गया था क्यूंकि 6 महीने तक दिल्ली जयपुर की सड़क जनता के लिए बंद कर दी गयी थी |