ओक आइलैंड का गढ्ढा
1795 में ओक आइलैंड में कुछ बच्चों को नोवा स्कोटिया के पास एक छोटे से द्वीप पर कुछ रहस्यमयी रोशनी दिखी। जब बच्चे वहां, पहुंचे तो उन्हें एक ताजा काफी बड़ा खुदा हुआ गढ्ढा दिखा और जब उन बच्चों ने वहां और खुदाई की तो और अंदर उसमें नारियल के खोल, लकड़ी और एक पत्थर का टुकड़ा मिला। पत्थर के टुकड़े पर लिखा था की चालीस फीट नीचे 2 मिलियन पाउंड दफन हैं। इस खजाने की बाद में कई लोगों ने खोज की। खुद अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रेंक्लिन डेलानो रूजवेल्ट ने इस खजाने को ढूँढने की कोशिश की । हालांकि, तब वह राष्ट्रपति नहीं थे। लेकिन अभी तक यह खजाना नहीं मिला है।