लीओन त्रबुको का खजाना
साल 1930 में अमेरिका में मंदी का दौर चल रहा था और अमेरिकी सरकार को सोने की सख्त जरुरत थी। ऐसे में सोने के दाम आसमान छू रहे थे और उसी दौरान मैक्सिको में खरबपति व्यापारी लीओन त्रबुको ने न्यू मैक्सिको के रेगिस्तान के ऊपर कई बार उड़ानें भरीं। इस खरबपति व्यापारी ने अपने कई मित्रो के साथ मिलकर अवैध सोने का भण्डार इसी रेगिस्तान में कहीं छुपाया था जो की लगभग 16 टन था और यह सब इसी उम्मीद में थे की जल्दी ही सोने के दाम और बढ़ेंगे और तब यह इस सोने की तस्करी के द्वारा अथाह पैसा कमाएंगे। लेकिन तभी अमेरिकी सरकार ने एक ऐतिहासिक बिल पास किया, जिसमें तय किया गया कि सोने का निजी मालिकाना हक समाप्त करा दिया जाएगा । ऐसे में इस खजाने को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित कर दिया गया। हलांकि, इस बिल को बाद में हटा लिया गया, लेकिन तब तक लीओन और उसके साथियों की मौत हो गई। इसके चलते खजाने का पता नहीं लग पाया।