दुर्गाबाई देशमुख
काफी कम उम्र से भारतीय राजनीती से जुडी दुर्गा अपने आदर्शों से कभी नहीं पलटती थीं | १९२३ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सम्मेलन की स्वयंसेविका दुर्गा का काम था की वह किसी को बिना टिकट प्रवेश न लेने दें और उन्होनें जवाहरलाल नेहरु को भी बिना टिकट के अन्दर प्रवेश नहीं लेने दिया | एक प्रमुख समाज सेविका दुर्गा को ३ तीन बार गिरफ्तार किया गया |