कमला देवी चट्टोपाध्याय
थिएटर की जानकार कमलादेवी को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के लिए जाना जाता है | एक बेहद मज़बूत व्यक्तित्व वाली औरत की बेटी कमलादेवी ने उस समय दूसरी शादी की जब विधवा विवाह का कोई प्रचलन नहीं था | नमक आन्दोलन में भाग लेने वाली २ औरतों में से एक कमला को अंग्रेजों की सरकार ने भाग लेने के लिए गिरफ्तार कर लिया | स्वतंत्रता संग्राम के बाद उन्होंने औरतो की सामाजिक स्थिति सुधरने और थिएटर और कला के क्षेत्रों में सुधार लाने पर काम किया |