बेगम हज़रत महल
बेगम हज़रात महल अवध के नवाब वाजिद अली शाह की पहली पत्नी थीं | १८५७ के विरोध में एक अहम भूमिका निभाने वाली बेगम ने इस दौरान लखनऊ पर अपना हक जमा लिया | उन्होंने अपने पति के कलकत्ता कैद में भेजे जाने के बाद अवध की पूरी ज़िम्मेदारी संभाली और अपने पुत्र को अवध का राजा घोषित किया | बेगम हज़रत महल ने अपनी ज़िन्दगी के आखरी दिन नेपाल में काटे जहाँ १८७९ में उनकी मौत हो गयी |