वीर सावरकर
एक विद्वान महान वक्ता, विपुल लेखक, इतिहासकार, कवि, दार्शनिक और सामाजिक कार्यकर्ता वीर सावरकर ने अभिनव भारत दल की शुरुआत की |उनके भड़कीले देशभक्ति के भाषणों के कारण अंग्रेजी हुकूमत ने उनकी बी ऐ की डिग्री वापस ले ली | १९०६ में वह इंग्लैंड वकालत की पढाई करने के लिए चले गए | लन्दन में उन्होनें फ्री इंडिया सोसाइटी की शुरुआत की और वहां के छात्रों को अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भड़काया |