रिडल हाउस फ्लोरिडा
रिडल हाउस फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी में स्थित है | इस घर का निर्माण १९२० में कार्ल रिडल ने कराया था | कार्ल और उनके कर्मचारी ने यहाँ ख़ुदकुशी कर ली और उनकी आत्माएं आज भी यहाँ भटक रही हैं | किसी को इन मौतों का सच नहीं पता पर लोग कहते हैं की वह बहुत दयनीय स्थिति में मरे थे | न सिर्फ ये घर बल्कि इसका बगीचा , सामान आदि भी लोगों की पहुँच से बाहर हैं |