हवाई द्वीप
जब लोग हवाई जाते हैं तो वह वहां बीच का आनंद लेने , स्वादिष्ट खाना खाने और अद्भुद संस्कृति का आनंद लेने जाते हैं | लेकिन हवाई के द्वीपों को विश्व के सबसे भूतिया द्वीप होने का ख़िताब प्राप्त है |पुरानी हवाई सभ्यता उन लोगों पर काफी सख्त था जो नियम का उल्लंघन करते थे | इन गुनेह्गारों या कापू को ढूंढ जानवरों की तरह मार दिया जाता था |
वैअनाए में एक स्थान है जिसका नाम है केना पॉइंट जहाँ कहा जाता है की स्वर्ग और नरक साथ में आ जाते हैं | हवाइयन धर्म कहता था की इस स्थान पर भगवान का वास है | लोगों ने यहाँ इंसानी समझ से परे बातों की आवाजें सुनी है |