प्लुच्क्ले केंट
प्लुच्क्ले को ब्रिटेन का भूतिया और डरावना गाँव माना जाता है | वह केंट में अश्फोर्ड के निकट स्थित है | ऐसा कहा जाता है की रात में यहाँ कई आत्माएं घूमती दिखती हैं | पास में रहने वाले लोगों ने दावा किया है की उन्हें रात में चीखने की आवाजें सुनाई देती हैं | सरकार ने इस स्थान को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है लेकिन भूत में रूचि रखने वाले आज भी यहाँ जाते हैं |