Get it on Google Play
Download on the App Store

पानी


पानी एक प्राकृतिक स्वास्थ्य पेय है जो कई बिमारियों को ठीक करने में मददगार साबित होता है और साथ ही वज़न कम करने में भी कारगर साबित होता है | ये ज़रूरी है की दिन में 8 से 10 गिलास पानी पिया जाए ताकि आपका शरीर सारे विषाक्त पदार्थों को मूत्र के माध्यम से निकाल दे | इससे आपके शरीर में तरल पदार्थ की कमी भी कभी उत्पन्न नहीं होती | 

ऐसा माना जाता है की ठंडा पानी ज्यादा कैलोरी खपत करने में मदद करता है और अगर इसका सेवन रोज़ नीम्बू या शहद के साथ किया जाए तो बेहतरीन नतीजे देखने को मिलेंगे |  

गरम पानी का सेवन आपकी चर्बी घटा कर उसे मूत्र के माध्यम से निकालने  में बहुत सहायक होता है |