क्या सिकंदर वाकई महान था ? (Hindi)
हिंदी संपादक (विशेष लेखन)
सिकंदर का नाम जब भी हम सुनते हैं तो हमारे जहन में एक ऐसे व्यक्ति की तस्वीर आती है जिसने सारी दुनिया पर विजय प्राप्त करने का सपना देखा था |अपने इस सपने को पूर्ण करने के लिए सिकंदर ने मिस्त्र ,सीरिया ,अफ़ग़ानिस्तान,ईरान और वर्तमान पाकिस्तान को हरा कर भारतीय पृष्ठभूमि पर कदम रखा था | सिकंदर के इतिहासकार ने उसे एक बेहद वीर योद्धा होने की छवि प्रदान की है पर क्या ये सच है | हम से जानिए कुछ ऐसी बातें जिन वजह से सिकंदर शायद हमारी नज़र में इतनी महान पदवी का हक़दार नहीं होना चाहिए |READ ON NEW WEBSITE