Get it on Google Play
Download on the App Store

क्रूर शासक

इतिहासकार सिकंदर को एक बहादुर योद्दा के रूप में पेश करते हैं लेकिन असलियत कुछ और ही है | कोई भी गलती होने पर वह अपने सैनिकों को तडपा के मार देता था |एक ज़रा सी बात पर उसने अपने करीबी दोस्त क्लितोस को मार दिया | यही नहीं पिता के मित्र पर्मिनियन और गुरु अरुस्तु के भतीजे कालिस्ठेनेस को भी मरवा दिया | ब्रक्तीआ के राजा बसुस को जब कब्ज़ा में लिया गया तो सिकंदर ने उसके नाक कान कट कर उसको मारने का आदेश दिया | अगर ऐसा व्यक्ति पोरस से जीता होता तो क्या वह उन्हें ऐसे ही जाने देता | ये तो सिर्फ एक झूठ है जो सिकंदर के बड़प्पन को दिखाने के लिए सदियों से बोला गया है |