जैक फ्रोएस
जून 2011 में जैक की मौत दिल के दौरे से 32 साल की उम्र में हो गयी | उसका परिवार दुःख से भर गया |पांच महीने बाद उसका सबसे करीबी दोस्त टिम अपनी ईमेल चेक कर रहा था तो उसने देखा की जैक की ईमेल से मेसेज आया था |मेसेज में सिर्फ तीन बातें लिखी थीं - “क्या तुम मुझे सुन सकते हो ? में तुम्हारे घर पर हूँ. अपने तहखाने को जल्दी साफ़ करो” |टिम हैरान रह गया क्यूंकि मौत से कुछ दिन पहले वह जैक से तहखाने को साफ़ करने की बात कर रहा था | इसके इलावा जैक के कजिन का पैर टूट गया था और उसके बाद उसके पास ईमेल आया की मुझे मालूम था तुम्हारा पैर टूटेगा और मैं तुम्हें कई तरीकों से समझाने की कोशिश की थी |