फ्रैंक जोंस
1988 में फ्रैंक के परिवार को एक भूत ने काफी परेशान किया | वह बच्चो के ऊपर से चद्दर हटा देता, और नल खोल देता | फ्रैंक ने चर्च से कह घर की धार्मिक सफाई करवाई जिसके बाद आत्मा तो चली गयी |लेकिन पांच साल बाद फ्रैंक का बेटा और फिर उसकी पत्नी मर गयी | उसकी पत्नी अपने मोबाइल के साथ दफनाई गयी | फ्रैंक को कुछ दिनों बाद पाने मोबाइल पर मिस्ड कॉल सुनाई दी जो की उसके घर के नंबर से आ रही थी | लेकिन घर में उस वक़्त कोई नहीं था |फ्रैंक ने घर में अपनी पत्नी की पसंदीदा परफ्यूम की महक महसूस की | यही नहीं बाद में भी उसके मोबाइल पर मेसेज आते रहे जिनमें वह शब्द लिखे होते जो उसकी पत्नी अक्सर कहती थी |