Get it on Google Play
Download on the App Store

बैंडिट


जो लोग कुत्तों से प्यार करते हैं वह उन्हें इंसानों से ज्यादा इज्ज़त देते हैं | कालाघन परिवार ने भी बैंडिट नाम के एक कुत्ते को शरण दी थी | वह अक्सर बीमार रहता था और उसकी कई बार सर्जरी भी की गयी | बदकिस्मती से आखिरी सर्जरी के बाद उसकी मौत हो गयी |वह 15 साल का था और उसके मरने से कालाघन परिवार बहुत दुखी हो गया |उसकी मौत के दो दिन बाद जब घर की मालकिन केटी उसका पानी का कटोरा उठाने गयी  तो एक अजीब से चीज़ दिखाई दी | उसमें भरे पानी ने हँसते हुए चहरे का रूप ले लिया था |उन लोगों का मानना है की ये बैंडिट की तरफ से सन्देश है की वह एक दम सही है और जहाँ भी है खुश है |