अज़ल्ली
अमांडा की 6 साल की बेटी अज़ल्ली की 2013 में कैंसर से मौत हो गयी | 2015 में उन्होनें दूसरी शादी का फैसला लिया | उस मौके पर उन्होनें अपनी बेटी की तस्वीरों को अपनी तस्वीरों के साथ जोड़ने का फैसला किया | अज़ल्ली को तितलियाँ बहुत पसंद थीं तो अमांडा ने सोचा की वह शादी पर कई तितलियों को आजाद करेगी | जब वह ऐसा कर रही थी तो सभी तितिलियाँ उड़ गयी एक को छोड़कर | वह एक तितली अमांडा की ड्रेस पर आकर बैठ गयी |अमांडा ने ये माना की ये शायद उसकी बेटी की तरफ से एक इशारा था की वह अपनी माँ के लिए बहुत खुश है |