Get it on Google Play
Download on the App Store

पक्षी तीर्थ

चेन्नई से करीब 60 किलोमीटर दूर एक तीर्थ है जिसका नाम है पक्षी तीर्थ |ये तीर्थस्थान वेदगिरी पर्वत के ऊपर स्थित है |ऐसा बताया जाता है की कई सदियों से दोपहर के समय एक गरुड़ का जोड़ा आसमान से उतरता है | पंडित उनके लिए जो भी खाना तैयार करता है उसका सेवन करता है |इसके बाद वह आसमान में उड़ जाता है | ऐसा बताते हैं की शिवजी के श्राप से ब्रह्मा के 8 मानस पुत्र गरुड़ में परिवर्तित हो गए थे |इनमें से 2 सतयुग के अंत में ,2 त्रेता के अंत में और 2 द्वापर के अंत में श्राप मुक्त हो चुके हैं | अब ये दो कलियुग के अंत में श्राप मुक्त हो पायेंगे |