केवड़ा
: यूं तो यह एक बेहतरीन खुशबू का फूल है तथा इसका इत्र गर्मी में तन को शीतलता प्रदान करती है। केवड़े के पानी से स्नान करने से ही शरीर की जलन व पसीने की दुर्गंध से भी छुटकारा मिलता है। गर्मियों में नित्य केवड़ायुक्त पानी से स्नान करने से शरीर में शीतलता बनी रहती है।केवड़ा का उपयोग इत्र, पान मसाला, गुलदस्ते, लोशन तम्बाखू, केश तेल, अगरबत्ती, साबुन में सुगंध के रुप में किया जाता है। केवड़ा तेल का उपयोग औषधि के रूप में सरदर्द और गठिया में किया जाता है।