जूही के फूल
जूही की झाड़ी अपने सुगंध वाले फूलों के करण बगीचों में लगाई जाती है। जूही के फूल छोटे तथा सफेद रंग के होते हैं और चमेली से मिलते-जुलते हैं। फूल वर्षा ऋतु में खिलते हैं।इसकी सुगंध से मन और मस्तिष्क के सारे तनाव घट जाते हैं और यह वातावरण को शुद्ध बना देता है।