कमल
कमल के फूलों को धारण करने से ही शरीर शीतल रहता है, फोड़े-फुंसी आदि शांत होते हैं तथा शरीर पर विष का कुप्रभाव कम हो जाता है। गुलाब, बेला, जूही आदि के अलंकरण हृदय को प्रिय होते हैं।इससे मोटापा कम होता है। चम्पा, चमेली, मौलसरी आदि के प्रयोग से शरीर दाह की कमी तथा रक्त विकार दूर होते हैं और आपका मन प्रसन्न रहता है।