Get it on Google Play
Download on the App Store

बच्चों को प्यार करना सिखाएं

प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है | इसी पर सब कुछ निर्भर रहता है और इसके बिना सब बिखर जाता है | बच्चों को अपने और औरों से उनके स्वभाव की वजह से प्यार करना सिखाएं | और जब बच्चे बड़े हो जाएँ तो उन्हें अपने साथी से दिल से प्यार करने की कीमत समझाएं | आपको थोड़ी तकलीफ होगी पर आप उन्हें ये सिखाना न भूलें की अगर कोई उनका शोषण कर रहा है तो उसकी नीयत को पहचान उसे ऐसा करने से कैसे रोकें | 

10 आदतें जो हर माँ बाप को अपने बच्चों में डालनी चाहिए

हिंदी संपादक (विशेष लेखन)
Chapters
भूमिका बच्चों को आदत डालें की वह पढ़ना और सीखना न छोडें अपने बच्चे को और बच्चों के साथ सही से खेलना सिखाएं बच्चों को सिखाएं की अपनी लड़ाइयों को शांति से सुलझाएं बच्चों को बताएं की कैसे सही तरीके से वह अपनी बात औरों को बता सकते हैं बच्चों को अपनी गलती पर माफ़ी मांगना और औरों को माफ़ करना सिखाएं अपने बच्चों को दया दिखाना और अपने से कम किस्मत वाले बच्चों की मदद करना सिखाएं बच्चों को सकरात्मक सोच और जीवन की खुशियों पर ध्यान देना सिखाएं बच्चों को वातावरण की सुरक्षा और जानवरों का ख्याल रखना सिखाएं बच्चों को ब्रश करने और साफ़ रहने की आदत डलवायें बच्चों को प्यार करना सिखाएं