बच्चों को सिखाएं की अपनी लड़ाइयों को शांति से सुलझाएं
लड़ाइयाँ होना ज़िन्दगी का हिस्सा है खास तौर से आज कल के अति प्रतिस्पर्धी, स्वयं सेवी दुनिया में | बच्चों को सिखाएं की लड़ाई और बहस के दौरान कैसे शांत रहना चाहिए | उन्हें बताइए की वह ऐसी स्थिति में सांस ले मुद्दे को समझें और “क्यूँ” और “क्या हो अगर” जैसे सवाल पूछें | इस तरह से इंसान से ज्यादा वह समस्या पर ध्यान देंगे और उन्हें गुस्सा और चिढ़ जैसी भावनाओं पर काबू पाने में भी आसानी होगी |